फतेहाबाद: मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पीजी कॉलेज के द्वारा तीसरी बटालियन के निर्देशानुसार 10 दिवसीय कैंप जो कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित किया जाना है, के लिए 50 विद्यार्थियों को रवाना किया गया। इस कैंप के दिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरमिंदर सिंह, डायरेक्टर अमनदीप कौर व प्राचार्य डॉ. ओपी नागपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रबंधक डॉ. हरमिंदर सिंह ने एनसीसी के विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभ इच्छाओं के साथ विद्यार्थियों को कैंप के लिए विदा किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में सभी सदस्यों को अनुशासन, सुरक्षा और आत्मसम्मान सबंधी नियम सीखने को मिलेंगे। इस कैंप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से मिलन होगा, जिससे विद्यार्थियों में सहयोग व भाईचारे की भावना उत्पन्न होगी और बच्चों में आत्मविश्वास और निडरता उत्पन्न होगी।