भूना: भूना कस्बे में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों की नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है। चोरी की पहली घटना वार्ड नंबर 01 में शास्त्री मंडी के पास हुई। यहां चोरों ने वार्ड नंबर 1 निवासी विनोद कुमार के घर से एक लाख 25 हजार रुपये कैश व जेवर चोरी करके ले गए। पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गाडिय़ों की खरीद फरोख्त का कार्य करता है। अपने घर पर ताला लगाकर वह किसी काम से हिसार गया था। शाम के चार बजे उसके पड़ोसी ने उसे सूचना दी की उसके घर का गेट खुला हुआ है। वह हिसार से अपने भूना अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। चोर उसके घर से 1 लाख 25 हजार की नकदी, 2 सोने की अंगुठी व एक सोने की चैन चोरी करके रफ्चक्कर हो गए। वहीं चोरों ने भूना के ऑफिसर कालोनी निवासी व धोलू गांव में सरकारी टीचर पद पर तैनात राजेन्द्र सिंह के घर से 22 हजार की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस को दिए बयान में राजेन्द्र सिंह निवासी ऑफिसर कॉलोनी ने बताया कि वह व उसकी पत्नी सरकारी अध्यापक है। उसकी पत्नी की ड्यूटी करनाल में है। वह स्कूल से करीब साढे तीन बजे घर लौटा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर उसके घर से 22 हजार की नकदी व लाखों के जेवर चोरी करके फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।