फतेहाबाद: डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों के आवास से चंद कदमों की दूरी पर लघु सचिवलाय पार्ट-2 की पार्किंग से चोर वहां खड़ी गाडिय़ों से बैटरी चोरी करके ले गए और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब आज सवेरे एक्साईज, एजुकेशन व सेल टैक्स विभाग में तैनात कर्मचारियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मामले के अनुसार उपरोक्त विभागों की गाडिय़ा लघु सचिवालय के भाग-2 की ईमारत के बाहर पार्किंग में खड़ी थी। कल रात चोरों ने लघु सचिवालय सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए वहां पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों की बैटरी पर हाथ कर दिया। मिली सूचना के अनुसार अभी कुल 7 सरकारी गाडिय़ों में से बैटरी चोरी की घटना सामने आई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौका पर जाकर छानबीन की और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं वीवीआईपी एरिया में चोरों द्वारा आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देना बताता है कि जिले में पुलिस किस कदर सक्रिय है। इस चोरी की वारदात से साबित कर दिया है पूरे जिले का प्रशानिक तंत्र जहां बैठता है वह भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा नहीं है कि लघु सचिवालय में यह चोरी की पहली घटना है। इससे पहले भी लघु सचिवालय की पार्किंग की से बाइक व गाड़ी चोरी की घटना सामने आ चुकी है। लेकिन पुलिस ने इन घटनाओं से कोई सबब लिया हो, ऐसा नजर नहीं आता।