फतेहाबाद। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान सिंह दौलतपुरियां के नेतृत्व में फतेहाबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का कारवां निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज भूना में आयोजित हुए कार्यक्रम में भूना के जोगिन्द्र नायक ने अपने सैंकड़ों समर्थकों व परिवार सहित पूर्व विधायक बलवान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने जोगिन्द्र नायक व उनके समर्थकों का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि आज भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है। यह सरकार पोर्टल की सरकार बनकर रह गई है।