फतेहाबाद। भट्टू के गांव बदली में नहर टूटने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई, खेतों में खड़े पानी की निकासी और टूटे खालों की मुरम्मत को लेकर गांव के दर्जनों किसान सोमवार को किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलने पहुंचे। किसानों ने पहले एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में चल रहे समाधान शिविर में अपनी समस्या रखी। एडीसी ने अधिकारियों को तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिए। इसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के एक्सईन से भी मुलाकात कर इन समस्याओं को रखा। अधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन खेतों में पानी खड़ा है, उसकी जल्द निकासी करवा दी जाएगी। मनरेगा मजदूरों को लगाकर खुदाई करवाकर पानी निकाला जाएगा। इससे पूर्व गांव में हुई किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त ने कहा कि गांव गदली में पिछले दिनों नहर के टूटने से सैंकड़ों एकड़ भूमि में पानी भर जाने से काफी किसानों की फसल, ट्यूब्वेल और नाले-खालों को नुक्सान हुआ है। अभी भी अनेक किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है और उनकी फसलें खराब हो रही है। प्रशासन द्वारा की गई गिरदावरी बारे भी उन्हें कोई सूचना नहीं है। आज एडीसी से मिलकर किसानों ने करवाई गई गिरदावरी की कॉपी मांगी वहीं खेतों में खड़े पानी की जल्द निकासी करने और नहर के पानी से टूटे खालों की जल्द मुरम्मत करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घाटना में जिन किसानों की फसलों व ट्यूब्वैलों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि लगातार नहर का टूटना सिंचाई विभाग की कमी है इसलिए इस मामले की विभागीय जांच भी करवाए जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं की तो किसान सभा आंदोलन को मजबूर होगी। इस अवसर पर रोहतास शर्मा, राजबीर सिंह बैनीवाल, सुशील कुमार, जयपाल सिंह, ओमप्रकाश, कुलदीप सिंह हैप्पी, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, साहब राम, पवन, राजेश कुमार, संदीप कुमार, दलीप सिंह सहित गदली के अनेक किसान मौजूद रहे।