फतेहाबाद। शहर के विकास को नई गति देने वाले नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन स्व. विरेन्द्र नारंग की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को टीम विरेन्द्र नारंग द्वारा कोर्ट काम्पलैक्स के पास सैक्टर 3 में स्थित मंगलम ब्लड सैंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक युवाओं ने रक्तदान कर स्व. विरेन्द्र नारंग को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। टीम विरेन्द्र नारंग से पियुष नारंग व पत्रकार मुकेश नारंग ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में सद्भावना अस्पताल की मंगलम लैब से अर्चित आहूजा के नेतृत्व में टीम ने अपनी सेवाएं दी।
रक्तदाताओं को धन्यवाद करते हुए पियुष नारंग व मुकेश नारंग ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम जरुरतमंदों के जीवन का आधार बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं से ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ भागीदारी करने का आह्वान किया। पूर्व प्रधान विरेन्द्र नारंग को याद करते हुए समाजसेवी सुरेन्द्र नारंग, नरेन्द्र चानना, ओमप्रकाश आनंद, वेद नारंग, दीपांशु जग्गा, वंश मेहता, अजय व योगेश ने कहा कि विरेन्द्र नारंग ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया। ऐसे व्यक्ति की पुण्यतिथि पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि विरेन्द्र नारंग एक अलग तरह की शख्सियत थे। जब तक वे पार्षद व नगरपरिषद प्रधान के पद पर रहे, शहर के रिकार्ड विकास कार्य करवाए। जितना काम उनके कार्यकाल में हुआ, अपने आप में वह एक रिकार्ड है। आज भी शहरवासी उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के याद करते हैं। उनकी याद में ही थाना रोड पर बनी पार्किंग का नाम उनके नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि विरेन्द्र नारंग हर समय लोगों की सहायता को तैयार रहते थे। जब भी कोई उनके पास समस्या लेकर पहुंचता तो वे स्वयं उसके साथ जाकर समस्या का समाधान करवाते थे। यही कारण था कि आज भी लोगों को उनकी कमी खल रही है।
नप के पूर्व प्रधान स्व. विरेन्द्र नारंग की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a comment