फतेहाबाद, 7 फरवरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के कक्षा बारहवीं विज्ञान के छात्र मास्टर तकशील यादव ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आइएपीटी) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन फिजिक्स (एनएसईपी) और नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी (एनएसईए) की दोनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन फिजिक्स की परीक्षा 23 नवंबर, 2024 तथा नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी की परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को देशभर में दो घंटे की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें लगभग 1500 केंद्रों पर दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। यह प्रतियोगिता होमी बाबा विज्ञान शिक्षा केंद्र (एचबीएसईसी) के मार्गदर्शन में आयोजित की जाती है जो मुम्बई स्थित टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान का एक राष्ट्रीय केन्द्र है। यह देश में विज्ञान और गणित शिक्षा में समता और उत्कृष्टता को बढावा देना, तथा जनमानस में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना इस केन्द्र के ध्येय हैं।
विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि यह विद्यालय के लिए बड़ी गर्व की बात है कि विद्यालय के छात्र तकशील यादव ने इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता हासिल करके विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन भारत में युवा वैज्ञानिक प्रतिभा की पहचान करने और उसे विकसित करने के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन न केवल प्रतिभाशाली युवा दिमागों को बेहतर ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, बल्कि वैश्विक प्रदर्शन भी प्रदान करता है।
तकशील यादव ने परीक्षा में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया एवं बताया कि किसी भी परीक्षा में कामयाब होने के लिए लग्न एवं एकाग्रता के साथ निरंतर मेहनत की जरूरत होती है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी है जो फिजिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी से प्यार करते हैं और जटिल समस्याओं को हल करने का आनंद लेते हैं। यह छात्रों के कौशल का परीक्षण करने का अवसर प्रदान करता है।
तकशील यादव की सफलता के लिए विद्यालय की उप प्राचार्या कुसुम गुप्ता, वरिष्ठतम शिक्षक अखिलेश अग्रवाल, गणित शिक्षक सुनील कुमार, अंग्रेजी शिक्षक सुंदर प्रकाश एवं सुदेश कुमार, हिंदी शिक्षक प्रहलाद सिंह, विज्ञान शिक्षक संदीप कुमार शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीश कुमार, संगीत शिक्षक विजय पाल एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
जेएनवी खारा खेड़ी के छात्र तकशील यादव का फिजिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में चयन

Leave a comment