फतेहाबाद। संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती भट्टू मण्डी में धूमधाम से मनाई गई। अखिल भारतीय किसान सभा व मण्डी मजदूर यूनियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त ने भाग लिया। उन्होंने गुरू रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और लोगों से उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भट्टू किसान सभा उपप्रधान किशोरी लाल, मण्डी मजदूर यूनियन के प्रधान विजेन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन रोहताश डूडी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त ने कहा कि दुनिया भर में समता, समानता, बराबरी और भाईचारे की अलख जगाने वाले संत रविदास जयंती का इस बार खास महत्व है। इसका कारण यह है कि मानवतावादी मूल्यों पर हमले बढ़ रहे हैं। जाति धर्म के आधार पर जनता को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में संत रविदास को याद करना और उनके उसूलों पर चलना न केवल आज की जरूरत है बल्कि इससे जनता की एकता और भाईचारा मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अन्य संत कवियों की तरह रैदास ने भी ऊंच नीच और पाखण्ड का डटकर विरोध किया था। संत रविदास ऐसे विचारक थे जिन्होंने गैर बराबरी को खत्म करके समानता और न्याय के पक्ष में आवाज बुलन्द की। वे सामन्ती व्यवस्था को उखाडक़र समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। संत रविदास ने कहा था मै ऐसा राज चाहता हूं जिसमें सभी को अन्न यानी भोजन मिल सके, कोई भूखा ना रहे और छोटे बड़े सब बराबरी से रहे, तभी रैदास प्रसन्न रह सकते हैं। विष्णुदत्त ने कहा कि संत रविदास ने तो उस समय स्थापित पुरोहितवादी कर्मकाण्डों की नकल न करके उनका विरोध किया था इसलिए हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। जाति, लिंग, भाषा, नस्ल, गोत्र आदि नफरत व भेदभाव को मिटाने के लिए संत रविदास के विचारों को मानना ही सच्ची प्रेरणा होगी। इस अवसर पर अजय सिंह माचरा, अरूण कुमार, रूलदू राम, अमर सिंगीकाट, विरेन्द्र कुमार, टोनी, मोनू पंजाबी, राजबीर सिंह, कमल सिंह, महक कायत, प्रेम कुमार, बिन्टू सरबटा, गीता देवी, कमला देवी, बबली, काली देवी, सुमित्रा, लिछमा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जाति, लिंग, भाषा, नस्ल, गोत्र के नाम पर भेदभाव मिटाना गुरू रविदास को सच्चा श्रद्धांजली : विष्णुदत्त
भट्टू मण्डी में किसान सभा व मण्डी मजदूर यूनियन द्वारा मनाई गई गुरू रविदास जयंती

Leave a comment