फतेहाबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Mains सेशन 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें फतेहाबाद के जगजीवन पुरा में स्थित शहर के नं. 1 कोचिंग सेंटर ईश्वर इंस्टिट्यूट के 5 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। यह जानकारी देते हुए ईश्वर इंस्टिट्यूट के संचालक अनुराग खुराना ने बताया कि यह परीक्षा भारत में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सबसे प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन केवल शीर्ष छात्र ही इसे पास कर पाते हैं। यह परीक्षा भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा छात्रों की गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान की ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करती है। जेईई मेन परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के 5 छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और हमें उनकी इस सफलता पर गर्व है। उन्होंने बताया कि इंस्टिट्यूट के छात्र निकुंज ने 99.5%, वर्षा ने 98.7%, उदित ने 97%, डेज़ी ने 96% व एंजल ने 93.2 % अंक हासिल कर इंस्टिट्यूट व फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के शिक्षकों ने इन छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों में शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।