भट्टूकलां: गांव मेहूवाला में एक युवक से साईबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पुलिस ने रोहताश कुमार निवासी मेहूवाला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में रोहताश कुमार ने बताया कि उसके फोन पर उसे एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने फोन पर उससे बोला कि वह अरोड़ा बोल रहा है। उस शख्स ने उससे कहा कि उसका रिश्तेदार बीमार और उसे रुपये के सख्त जरूरत है। इस पर युवक ने सोचा कि फोन करने वाला शख्स पेस्टीसाइड की दुकान करने वाला उसका जानकार है और उसने दो ट्रांजेक्शन में कुल 20 हजार रुपये फोन करने शख्स खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उस शख्स ने दोबारा फोन करके और रुपये मांगे तो युवक को ठगी का अहसास हुआ। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।