फतेहाबाद। जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर लंबित जमाबंदियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इंतकाल संबंधी सभी कार्य नियमानुसार जल्द से जल्द निपटाए जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी उप मंडल अधिकारी (एसडीएम) को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में लंबित कोर्ट केस की नियमित सुनवाई करें और समयबद्ध रूप से मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि तहसील स्तर पर रजिस्ट्री कार्य किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि इस संबंध में सख्त निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न किया जाए।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि किसी भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को बिना एसडीएम व उपायुक्त की पूर्व अनुमति के स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इस निर्देश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राजस्व मामलों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने के लिए समुचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, प्रतीक हुड्डा, सुरेश कुमार, डीआरओ श्याम लाल, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सोमेश वशिष्ठ, जसविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लंबित जमाबंदियों एवं इंतकाल निपटाने को लेकर उपायुक्त मनदीप कौर ने दिए निर्देश

Leave a comment