फतेहाबाद। शहर के अशोक नगर में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बरकरार है। करीब आठ माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई को पत्र लिखकर समाधान करवाने के निर्देश दिए है। प्रधान द्वारा एसई को लिखे गए पत्र में कहा है कि अशोक नगर से भूना रोड ब्रहमकुमारी आश्रम के पास सीवरेज ब्लॉक की समस्या है। इस कारण राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। पहले भी कई बार पार्षद व स्थानीय लोग जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन समाधान नहीं हुआ है। सीवरेज का पानी सडक़ पर खड़ा रहता है इस कारण बीमारियां फैलने का डर है। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था और समाधान करवाने की मांग की है।