फतेहाबाद। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 18 मार्च को फतेहाबाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जिलेभर से आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर भाग लेंगी। प्रदर्शन को लेकर यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने आज कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस भी सौंपा। यह जानकारी देते हुए यूनियन की जिला प्रधान सुनीता झलनियां, माया पूनियां, दमयंती व पिंकी ने बताया कि प्रदेश में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को जो मोबाइल दिए गए हैं, वह 3 जीबी रैम के है। विभाग आए दिन पोषण ट्रैकर ऐप के वर्जन बढ़ा रहा है जिस कारण यह ऐप इन फोनों में काम नहीं करते। इसके अलावा टीएचआर भरते हुए बेनिफिशियरी की फोटो मांगता है, साथ ही महीने में जो टीएचआर लेकर जाएगा, लगातार फिर वही व्यक्ति हर महीने लेकर जाएगा। आंगनबाड़ी में कभी बच्चों की दादी, कभी बच्चों की मां खाना लेकर जाती हैं, ऐसे में एक व्यक्ति द्वारा राशन लेकर जाने की शर्त हटाए जाए।
आंगनबाड़ी नेताओं ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में फोटो कैप्चर केवाईसी करते हुए ओटीपी मांगता है, जिससे साइबर ठगी का डर बना रहता है। ऐसे में वह ओटीपी देने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को कभी मानदेय रोकने की तो कभी नोटिस निकालने जैसी तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। इसके अलावा कई सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं की व्यक्तिगत हानि होने की काफी आशंका है। पिछले आंदोलन के दौरान बर्खास्त आंगनबाड़ी वर्करों को पिछला काम करने की शर्त पर मानदेय देने की बात हुई थी, अब पिछला सारा काम कर दिया गया है। यमुनानगर, करनाल और सिरसा में मानदेय दिया गया है लेकिन फतेहाबाद में अभी तक हेल्पर और वर्कर का मानदेय नहीं दिया गया। इन्हें जल्द मानदेय का भुगतान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने खाली पड़े पदों को भरने और प्रमोशन में 25 प्रतिशत की बजाय 50 प्रतिशत कोटा होना चाहिए। अपने सैंटर के अलावा दूसरे आंगनबाड़ी का काम संभाल रही वर्कर को कम से कम आधा मानदेय अलग से दिया जाए। इन मांगों को लेकर 18 मार्च को प्रदर्शन कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर मांगों को लेकर 18 को जिला मुख्यालय पर करेंगी प्रदर्शन

Leave a comment