स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल फतेहाबाद में सामान्य क्षमता परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया गया| यह परीक्षा कक्षा तीसरी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तथा मानसिक क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। सत्र 2024-25 में आयोजित की गई सामान्य क्षमता परिक्षाओं में प्रत्येक कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे : कक्षा तीसरी में तीशा प्रथम, नव्या द्वितीय तथा वियान गोयल तृतीय, कक्षा चौथी में गर्वित गोयल प्रथम, हुमांशी मेहता द्वितीय तथा दिव्यं और भावनी तृतीय , कक्षा पांचवीं में भव्य प्रथम, नावांशी द्वितीय तथा एशान्या दत्ता तृतीय , कक्षा छठी में हसरत प्रथम, अजिलांश नारंग द्वितीय तथा रूही तृतीय , कक्षा सातवीं में अयाना बतरा प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा काशिका मुंजाल तृतीय, कक्षा आठवीं में पार्थ यादव प्रथम, अनमोल द्वितीय तथा सिद्धी तृतीय , कक्षा नौवीं में हर्शीना प्रथम, रूद्र प्रताप सिंह द्वितीय तथा नमन आहूजा तृतीय , कक्षा नौवीं सुपर 40 में गर्वित गिरधर प्रथम , आरव द्वितीय तथा योगेश तृतीय , कक्षा दसवीं सुपर 40 में पीयूष प्रथम , अर्नव रहेजा द्वितीय तथा मौलिक मेहता तृतीय, कक्षा दसवीं में पर्व मित्तल तथा माधव गाँधी प्रथम, अनन्या तथा हार्दिक गोयल द्वितीय , ग्यारहवीं मेडिकल संकाय में हिमांक बंसल प्रथम, हरजोत सिंह द्वितीय तथा निष्ठा तृतीय ,ग्यारहवीं नॉन- मेडिकल संकाय में रूद्र प्रथम, आदित्य त्रिपाठी द्वितीय तथा मानव गर्ग तृतीय वाणिज्य संकाय में गोनिका प्रथम, सोहम गोयल द्वितीय तथा दीक्षा तृतीय , कला संकाय में पलकदीप कौर प्रथम, स्नेहा द्वितीय तथा वाणी तृतीय , बारहवीं मेडिकल संकाय में मनवीर सिंह प्रथम, पूर्व मदान द्वितीय तथा कुनाल तृतीय ,ग्यारहवीं नॉन- मेडिकल संकाय में योगांश प्रथम, अनुभव तनेजा द्वितीय तथा अथर्व तृतीय वाणिज्य संकाय में वंशिका प्रथम, संयम सचदेवा द्वितीय तथा अनुष्का तृतीय , कला संकाय में कृत्तिका प्रथम, समंदीप द्वितीय तथा मोक्षदा तृतीय स्थान पर रहे । स्कूल प्रिंसिपल श्री मति सुनीता मदान ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चे की मानसिक क्षमता का विकास होता है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आत्म विश्वास बढ़ता है |