फतेहाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव है। यही कारण है कि पीएम मोदी जब -जब हरियाणा आते हैं हरियाणावासियों को सौगातें देकर जाते हैं। प्रवीण जोड़ा ने कहा कि 14 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को पहला एयरपोर्ट देंगे साथ ही 800 मेगावाट बिजली की नई युनिट का शिलान्यास करेंगे। फतेहाबाद जिले से हजारों कार्यकर्ता व आमजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करने के लिए उत्सुक हैं। फतेहाबाद जिले से भी हजारों की तादाद में जनता व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए हिसार पहुंचेगे, जिसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। प्रवीण जोड़ा ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रात: 9 बजे हिसार पहुंचेंगे और हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हिसार से पहली उड़ान भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या के लिए शुरू होगी। उद्घाटन के पश्चात पीएम मोदी जी जनसभा को संबोधित करेंगे। हिसार एयरपोर्ट के साथ साथ प्रधानमंत्री जी यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली की नई युनिट की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे