टोहाना, 18 अप्रैल। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शुक्रवार को गाँव समैण में आग लगने से नष्ट हुई गेंहू की फसल का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद किसानों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। किसानों की पूरी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। हालांकि यह संतोष की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई, परंतु कटी हुई फसल के साथ-साथ पशुओं के चारे का भी बड़ा नुकसान हुआ है। कुछ किसानों ने ठेके पर ज़मीन लेकर फसल बोई थी, जिनका आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को शीघ्र और उचित मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि वह केंद्र व राज्य सरकार से पत्राचार कर अधिकतम राहत दिलाने का प्रयास करूंगा। सरकार से आग्रह किया जाएगा कि भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं की भरपाई के लिए एक स्थायी नीति बनाई जाए ताकि किसानों को समय पर सहायता मिल सके। जैसे पहले नरमा कपास की फसल सूंडी से खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलता था, लेकिन उसकी भी अब भरपाई की जा रही है। सांसद बराला ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसान हितैषी नीतियों पर कार्य कर रही हैं और हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। इसी तरह इस घटना में भी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के हित में निर्णय लेगी। इस मौके पर किसान नेता एवं किसान, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किसानों को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
-राज्यसभा सांसद ने आगजनी से हुई गेंहू फसल की क्षति का किया मौके पर जाकर निरीक्षण

Leave a comment