गत दिवस घोषित हुए जे ई ई मेंस सेशन 2 के परिणाम में पायनियर स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर रचा इतिहास । स्कूल के 9 विद्यार्थियों सहज अनेजा (99.58 परसेंटाइल) , देव वधवा (99.32) , समर्थ मेहता (98.67), गैरी सिद्धू (98.33) , अर्श सचदेवा (98.17), प्रांजल ग्रोवर (94.30) , सुशांत (94.24) ,छवि (93.48) , प्रिंस (91.46) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जे ई ई एडवांस परीक्षा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। एडवांस परीक्षा में अच्छा परिणाम आने पर इन छात्रों का दाखिला देश के प्रतिष्ठित संस्थान आई आई टी में हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही ने बताया कि दूसरे सेशन में 2 विद्यार्थियों ने 99 से ऊपर परसेंटाइल , 5 विद्यार्थियों ने 98 से ऊपर परसेंटाइल , 14 विद्यार्थियों ने 90 से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त किए। स्कूल प्रिंसिपल गीतिका मेहता तथा डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने बताया कि स्कूल में रहकर ही बच्चों को जे ई ई एवं नीट परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। यह सफल परिणाम बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों की मेहनत और परिश्रम को सिद्ध करता है।