फतेहाबाद : फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय ” फतेह कमल ” में आज जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्री प्रवीण जोड़ा जी की अध्यक्षता में कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में आज फतेहाबाद नगर मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कार्यकारिणी के लिए कुछ नामों का सुझाव रखा, जिस पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्री जोड़ा जी ने सहमति जताई व नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को फूलमाला पहनाकर बधाई दी। फतेहाबाद नगर मंडल कार्यकारिणी में विकास शर्मा को अध्यक्ष,सुरेंद्र विश्नोई ,आर्यन ग्रोवर को महामंत्री , परमजीत बेनीवाल , विक्रम उर्फ विक्की मराठी,भारती सचदेवा , वीना गिल्होत्रा,राजेश जांगड़ा को उपाध्यक्ष, रामावतार जैन ,रवि शर्मा राजेश मुटियार, स्वीटी,सौरव रत्ती ,नवीश सचदेवा को सचिव,डॉ राकेश शर्मा कोषाध्यक्ष, पुरूषोतम आई टी सैल,पंकज कुक्कड़ मीडिया प्रभारी,मनोज उर्फ मानिक वाधवा, राधेश्याम झांझड़ा , हरिचंद शाक्य,दीपक मिश्रा व तुषार सोनी को मन की बात प्रमुख नियुक्त किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भाजपा हाईकमान का आभार जताया व अपने पद की गरिमा को बनाए रखने व पार्टी के हित में तन मन से कार्य करने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर सोशल मीडिया सहप्रभारी मंजीत गोस्वामी ,जिला महामंत्री अशोक जाखड़ जी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा जी,विजय गोयल जी ,जिला सचिव एवं नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा,विक्रम शर्मा जी ,कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहरा , भाजपा कार्यालय सचिव बनवारी लाल गहलौत ,पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष शम्मी ढींगरा ,विजय जांगड़ा, रामचंद्र रेहलन, इंद्रसेन बत्रा , मुल्खराज चावला, जगदीश नायक ,सुल्तान नायक जी,पवन चौधरी,पार्षद नीलांशी शर्मा व डॉ सुमन बजाज सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।