फतेहाबाद, 26 अप्रैल । बीते दिनों नहर में नहाने को लेकर प्रदेश में हो रही दुखद घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, IPS ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नदी, नाले, तालाब तथा स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर जाने से रोकें ताकि भविष्य में किसी और दुखद घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।
एसपी ने कहा कि प्राय देखने मे आया है कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए किसी नदी नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चले जाते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों में इस प्रकार का फैशन सा हो गया है। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती है।
एसपी ने अभिभावकों से की बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नज़र रखने की अपील

Leave a comment