फतेहाबाद। भारतीय जन संघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्फा सिटी (बूथ 26), जगजीवन पूरा पार्क (बूथ 39-40) योग नगर सुंदर नगर (बूथ 32-33), धर्मशाला रोड़ (बूथ 55), सन्यास आश्रम मंदिर (बूथ 34-35) पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा डॉ शामा प्रशाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावांजलि प्रदान की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, संयोजक बीबी गर्ग, चुनाव आयोग सम्पर्क प्रमुख इन्द्र बतरा, नगर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पटेल सोनी, सुभाष चंदौरा, सुशील तनेजा, रामकुमार मेहरा, इंद्रजीत कुब्बा, पार्षद प्रतिनिधि मनोज नारंग, सीए ललित जग्गा, राकेश नागपाल, सुरेन्द्र डींगवाल, विशाल आदि मौजूद रहे। इस अवसर भाजपाईयों ने अपने अपने विचार में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।