फतेहाबाद: जिले के शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला परियोजना संयोजक कार्यालय, फतेहाबाद ने शैक्षणिक स्वयंसेवकों के 34 पदों पर अल्प अवधि के लिए चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह चयन अगस्त 2025 से फरवरी 2026 तक की अवधि के लिए किया जाएगा। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चयनित स्वयंसेवकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपयों का मानदेय प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 के साथ डीएड या बीएड होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। पूर्व शिक्षण अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इ’छुक अभ्यर्थी दिनांक 15 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक अपने समस्त दस्तावेजों (शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि) की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित आवेदन पत्र कार्यालय जिला परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा, लघु सचिवालय पार्ट-2 में शाम 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। जिला परियोजना संयोजक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि चयन की अंतिम प्रक्रिया का अधिकार कार्यालय के पास सुरक्षित रहेगा और पदों की संख्या आवश्यकता अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।