फतेहाबाद: आज नागरिक अधिकार मंच, फतेहाबाद ने पौधा रोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया। वहीं नागरिक मंच ने सेक्टर तीन के ग्रीन बेल्ट में शीशम व नीम का जुड़वा पौधा लगाकर उसे ट्विन सिस्टर यानी जुड़वा बहनों का नाम दिया। नागरिक मंच के पूर्व संयोजक पार्षद मोहन लाल नारंग बताया कि यह शीशम व नीम का जुड़वा पौधा नागरिक मंच ने वन विभाग फतेहाबाद की बड़ोपल नर्सरी से लिया। लगता है यह दोनों पौधे एक साथ ही रोपित हुए इनका कद एक जैसा है, दिखने में दोनों बहुत ही सुंदर है। इनका स्वभाव अलग अलग होने के बावजूद ये दोनों हम सब के लिए जीवनदायी हैं। इसे ट्विन सिस्टर का नाम मंच के सदस्य नागरिक अस्पताल से रिटायर्ड लेब टेक्नीशियन केदार जांगड़ा ने दिया और सभी ने इस का समर्थन किया। वहीं तीसरी तरफ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुकरेजा के नेतृत्व में जगजीवनपुरा पार्क में गुलाब के पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण अभियान में पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र आहूजा, पार्षद रमेश गिलहोत्रा, पार्षद मनोज भयाना, केदार जांगड़ा,सुभाष चौहान, पूर्व कर्मचारी नेता पवन शर्मा, देवीलाल, राजेंद्र मलिक, प्रवीण शर्मा, निक्कू, हरीश नारंग, हर्ष दारा, दुष्यंत शर्मा, मोहन सैनी, मलकीत तूर, हरबंस लाल, डॉक्टर भगवान दास, राज कुमारी, पूर्व प्रिंसिपल एल आर दहिया व श्रीमती दहिया तथा नन्ही गुडिय़ा जिंदमाही व अनेकों गणमान्य बहिनों व भाइयों ने हिस्सा लिया।