भूना: भूना क्षेत्र के गांव नाढ़ोडी में पंचायती टैंकर को लेकर गांव के मौजूदा सरपंच, पूर्व सरपंच व अन्य द्वारा एक ग्रामीण से मारपीट व उसे जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। मामले में भूना पुलिस ने गांव नाढोडी निवासी राकेश की शिकायत पर मौजूदा सरपंच नरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, महेन्द्र, अमन खिलाफ मारपीट व नाढोडी के पूर्व सरपंच सुमित बिश्रोई के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में राकेश ने बताया कि पानी की जरूरत थी इसलिए वह अपने टै्रक्टर से सरपंच के घर पंचायती टैंकर लेने के लिए गया। आरोपी ओमप्रकाश से राकेश ने कहा कि उसे अपने घर के लिए पानी के जरूरत है इसलिए पंचायती टैंकर चाहिए। इस पर आरोपी ओमप्रकाश ने पंचायती टैंकर राकेश के टै्रक्टर से जुड़वा दिया। इसके बाद जब राकेश पंचायती टैंकर लेकर पानी भरने नहर पर जा रहा था तो आरोप है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे कहा कि टैंकर यही छोड़ दो। शिकायतकर्ता ने टैंकर छोडने का कारण आरोपियों से पूछा तो आरोप है कि सरपंच नरेंद्र कुमार ने उसे ट्रैक्टर से नीचे उतार दिया और उससे मारपीट की व कहा कि जिसने हमें वोट नहीं दी उसे टैंकर भी नहीं देंगे। इस दौरान राकेश के पिता भी घटना स्थल पर आ गए। आरोप है कि इस दौरान गांव के पूर्व सरपंच सुमित बिश्रोई ने उसके पिता से मारपीट की और जातिसूचक गालियां दी। पीडि़त राकेश ने बताया कि आरोपियों ने उससे मारपीट कर टैंकर को छुडवा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।