फतेहाबाद: सामाजिक संस्था जिन्दगी द्वारा ईंट भट्टों के बच्चों को शिक्षा ज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दिसंबर माह में शुरू की गई जनसहयोग मुहिम अब भी जारी है। संस्था की मुहिम का समर्थन करते हुए पवन शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी एडवोकेट प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में खैरातीखेड़ा स्थित ईंट भट्टा शिक्षा केंद्र पर गर्म जर्सियां वितरण करने पहुंचे। यहां ट्रस्ट ने 30 बच्चों को नई गर्म जर्सियां भेंट करते हुए उनके द्वारा प्राप्त किए जा रहे शिक्षा ज्ञान को प्रोत्साहित किया। इस दौरान एपीसी सेंटर इंचार्ज सुधीर बनावली, विभाग के मदन चालिया शेखुपूर, शिक्षक महेन्द्र तिड़निया, टोनू रानी, कृष्ण जांगड़ा ने सहयोग करने पहुंचे ट्रस्ट पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान ट्रस्ट प्रमुख प्रशांत शर्मा, एडवोकेट पवन सेठी व जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने शिक्षा ज्ञान प्राप्त कर रहे बच्चों व उनके अभिभावकों का हौंसला बढ़ाते हुए अपने विचार भी व्यक्त किए। एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने कहा कि उनके पवन शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट का मुख्य उद्ेश्य हर जरूरतमंद, असहाय व्यक्ति, समाज या बच्चे तक पहुंचकर उसे विकास की मुख्य धारा में लाने में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टों पर जिस भावना के साथ शिक्षा ज्ञान से वंचित बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, वह बेहद सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों का आह्वान किया कि वे कहीं भी जाएं, बच्चों को शिक्षा ज्ञान से दूर न करें। क्योंकि शिक्षा ज्ञान ही हर असहाय के विकास की नींव बनता है। उन्होंने प्रत्येक साधन-संपन्न नागरिक से भी ऐसे बच्चों का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सर्दियों के लिए बच्चों को नई गर्म जर्सियां भेंट की गई हैं। भविष्य में भी ट्रस्ट इन बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यस्था में हरसंभव सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर मुकेश भदरेचा, राहुल नारंग, विकास गावड़ी, अनिल कंबोज आदि उपस्थित रहे।