रतिया: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलां में पॉक्सो एक्ट व जंक फ़ूड विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर स्कूल में भाषण प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं व जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वहीं इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने पॉक्सो एक्ट और जंक फ़ूड पर अपने विचार रखें। स्कूल के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश, प्राध्यापिका शरणजीत कौर, हरविंदर सिंह, लीगल लिटरेसी क्लब के इंचार्ज सूबे सिंह ने पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से ब’चों को बताया। वहीं स्कूली बच्चों को बैड डच व गुड डच और सोशल मीडिया के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को जंक फूड से दूर रहने व संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और शानदार पेंटिंग बनाकर अध्यापकों का मन मोह लिया।
