रतिया 14 जुलाई अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्य समिति की मीटिंग व सावन पर्व कार्यक्रम में जिला फतेहाबाद से 15 सदस्यों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान राजेंद्र मित्तल ने बताया कि रतिया से विधानसभा अध्यक्ष लवकेश मित्तल, पार्षद विजय कुमार, मक्खन सिंगला , सुरेश गर्ग, कृष्ण गर्ग, फतेहाबाद से महिला प्रदेश अध्यक्ष सुशील सर्राफ अध्यक्ष राजीव जैन, दीपिका बंसल व टोहाना में विधानसभा अध्यक्ष निशांत जैन अमित जैन मनीष गोयल के नेतृत्व में सदस्यों ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के साथ समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले प्रतिभाशाली पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में शामिल
समाज के लोगों के लिए हर की पावन पैडी पर गंगा स्नान, महाआरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन में बीजेपी के राष्ट्रीय शहर कोषाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल व ऋषिकेश
के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मीटिंग का उद्देश्य वैश्य समाज को एक साथ जोड़ना, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाना। मीटिंग के दौरान समाज के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में भाग लेने का आह्वान किया गया और शपथ दिलाई गई कि वह अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेंगे और सरपंच, पार्षद, चेयरमैन , विधायक व लोकसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट लेकर चुनाव लड़े। कार्यक्रम के दौरान रतिया विधानसभा अध्यक्ष लवकेश मित्तल के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला को क्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा करवाए जा रहे समाज सेवाओं के कार्यों से अवगत भी करवाया जिस पर उन्होंने रतिया टीम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।