फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल में ‘ चैंपियंस एरेना ‘ शीर्षक पर आधारित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स मीट) का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इस दिन को यादगार बना दिया। शुभारंभ स्कूल संचालन समीति के सतीश चराईपौत्रा, चंद्र चराईपौत्रा, अमित मक्कड़, रीत मक्कड़ और प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने मशाल जलाकर किया । खेल में हरी झंडी दिखाने के साथ ही निदेशक ने अपने संदेश में कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं , बल्कि अनुशासन , आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसी जीवन की महत्वपूर्ण क्षमताएं भी विकसित करते हैं l अपेक्स कान्वेंट की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट हमारे विद्यार्थियों के लिए अपनी ऊर्जा और कौशल दिखाने का एक शानदार पल है। कार्यक्रम के दौरान वेलकम डांस और चक दे इंडिया डांस परफॉर्मेंस ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। खेलों में लेग लॉक चैलेंज ( ग्रेड 1 के लिए ) , स्किपिंग फ़न ( पीएस- वन ) , सिक्वेंस स्टेक ( पीएस-टू) , बैलेंस मास्टर(पीएस-थ्री) , ग्लास एंड बॉल बैलेंस ( ग्रेड 2 ) तथा स्ट्रा एंड ग्लास रिले ( ग्रेड 3 ) प्रतियोगिताऐं शामिल थीं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेलों के प्रति अपने जुनून को दर्शाया। खास आकर्षण अभिभावकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताऐं रहीं जिनमें अभिभावकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण करते हुए स्कूल प्राचार्य ने कहा कि वार्षिक स्पोर्ट्स मीट केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं , बल्कि अनुशासन , समर्पण और खेल भावना के विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर है l खेल शारीरिक सुदृढ़ता के साथ मानसिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देते हैं , जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक है l प्राचार्य ने टीम कोच विवेक सिहाग और रेनू सरदाना का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थियों और अभिभावकों की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को अद्वितीय बना दिया । मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूं कि वे इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।