फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स द्वारा त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रयागराज के संगम की थीम पर आधारित महोत्सव में में संस्कृति , परंपरा और सृजनात्मकता की अद्वितीय झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समीति के सतीश चराईपोत्रा, चंद्र चराईयोत्रा, अमित मक्कड़, रीत मक्कड़, अंशुल चराईपोत्रा और स्पर्श चराइयोत्रा के साथ कॉन्वेंट स्कूल के प्राचार्य उमंग कक्कड़ तथा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार अरोड़ा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों की कलात्मक अभिव्यक्ति , बौद्धिक कौशल और पारंपरिक मूल्यों को नए आयाम दिए। विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों , ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं और सृजनात्मक गतिविधियों ने इस महोत्सव को एक प्रेरणादायक अनुभव बनाने का काम किया। विद्यार्थियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन आत्म विश्वास और उत्साह के साथ किया । त्रिवेणी महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं , बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम था । इस दौरान बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने नी प्रतिभागिता करते हुए अपने बचपन को याद करने का काम किया। कार्यक्रम में रंगारंग देश की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान दर्शकों को आधुनिक विज्ञान की झलक मिली तथा शैक्षिक प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए जिससे छात्रों की रचनात्मकता और शोध कौशल उजागर हुए। पारंपरिक प्रस्तुति में भारतीय विरासत और लोक कला को दर्शाया गया इसमें हस्तशिल्प , मिट्टी के बर्तनों आदि से जुड़े स्टाल लगाए गए जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को प्राचीन भारतीय तकनीकी की जानकारी मिली। इसके अलावा खेल एवं मनोरंजन गतिविधियों ने बच्चों और अभिभावकों को भरपूर आनंद दिया। स्कूल निदेशक अमित मक्कड़ ने अपने संदेश में बताया कि अपेक्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन हमारे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है | यह महोत्सव न केवल शिक्षा का उत्सव है बल्कि संस्कृति , परंपरा और रचनात्मकता के त्रिवेणी संगम का प्रतीक भी है । हमारी शिक्षा प्रणाली का मुख्य उद्देश्य केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं है , बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना भी है और यह महोत्सव उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर नजर डालते हुए प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि अपेक्स ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स ने इस वर्ष भी शिक्षा , सहशैक्षिक गतिविधियों और नवाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमारे विद्यार्थियों ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि खेल , सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है । त्रिवेणी महोत्सव जो हमारी रचनात्मक परंपरा और संस्कृति का संगम है इस वर्ष भी अपार ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह समापन पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के मुख्य सतीश चराईपोत्रा ने अपने संदेश में कहा कि मैं इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देता हूँ जिनके सहयोग और समर्थन से हम इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं l हमें गर्व है कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान दे रहे हैं