फतेहाबाद/मुकेश: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों को आज भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। एचटेट का परीक्षा केंद्र बने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज), फतेहाबाद तक पहुंचने के सभी रास्ते पानी-पानी नजर आए। बरसात के चलते धर्मशाला रोड और बाल भवन से लगती सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। मौके की तस्वीरें और वीडियो साफ दर्शाते हैं कि किस प्रकार अभ्यर्थियों को पानी भरी सड़कों में से होकर स्कूल पहुंचना पड़ा। कुछ दोपहिया वाहन पानी में फंसे दिखे, वहीं कई छात्र-छात्राओं के कपड़े भीग गए। स्थानीय दुकानों और घरों की दीवारों का सहारा लेकर विद्यार्थी किसी तरह केंद्र तक पहुंचे। जलभराव के कारण कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद भी जलभराव के बीच से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा। कुछ अभिभावकों और छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतने महत्वपूर्ण दिन पर प्रशासन की लापरवाही साफ दिखती है। प्रशासन और नगर परिषद द्वारा समय रहते नाले और नालियों की सफाई न कराए जाने से हालात और भी खराब हुए। इस इलाके में पहले भी बारिश के समय जलभराव की समस्या सामने आ चुकी है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। सवाल यह भी उठता है कि जब स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, तो वहां तक पहुंचने वाले रास्तों की हालत का पूर्व आंकलन क्यों नहीं किया गया? और यदि किया गया, तो क्या जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त थी। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हल्की से मध्यम बारिश में भी सड़कें डूब जाती हैं। हर बार ऐसे ही हालात होते हैं, और कोई सुनवाई नहीं होती।