फतेहाबाद/भूना। फसली सीजन में किसानों को खाद के साथ कुछ दुकानदारों द्वारा जबरदस्ती दूसरी चीजें थोंपने पर किसान सभा ने कड़ा विरोध जताया है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, तहसील भूना कमेटी की बैठक आज बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कमेटी की तरफ से पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने भाग लिया। इसके अलावा मांगेराम, मनु, सोमनाथ, रामभगत, छोटूराम, फूलकुमार, ओमप्रकाश सहित अनेक किसानों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ने कहा कि इन दिनों डीएपी, यूरिया खाद की कमी है, जिस कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को डीएपी की जगह उन्हें दूसरे फर्टिलाइजर दिए जा रहे हैं। फर्टिलाइजर दुकानदार खाद के साथ अन्य सामान किसानों को जबरन दे रहे है। किसानों को बिना जरूरत के ही ये अतिरिक्त सामान लेना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यह जबरन थमाया हुआ सामान उनके काम का नहीं होता, लेकिन जरूरत नहीं होने के बावजूद खाद लेने के लिए उन्हें खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर किसान सभा 18 जून को एसडीएम और कृषि अधिकारियों से भी मिली थी और इसका विरोध करते हुए ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अभी भी किसानों को यूं ही लूटा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों पर नकेल नहीं कसी तो किसान सभा इस मामले को लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इसके अलावा किसान सभा ने तहसील कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने, खेती को बचाने के लिए किसानों को कर्जमुक्त करने और फसलों के लाभकारी दाम दिए जाने की मांग की।