फतेहाबाद। जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गांव हिजरावां कलां निवासी प्रमुख समाजसेवी सतपाल बाजीगर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को पत्र लिखकर फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। सतपाल बाजीगर ने अपने पत्र में कहा है कि फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में पिछले काफी समय से अनेक चिकित्सकों की कमी है। अस्पताल में कोई सर्जन नहीं है वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी यहां अनेक चिकित्सकों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। चिकित्सकों की कमी के कारण फतेहाबाद व आसपास के गांवों के लोगों को फतेहाबाद के अलावा हिसार व सिरसा के निजी अस्पतालों में महंगा उपचार करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस कारण न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं आपातकाल स्थिति में मरीजों को जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। सतपाल बाजीगरण ने सीएम और राज्यसभा सांसद से फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सहित अन्य डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की मांग की है ताकि लोगों को बेहतर उपचार के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।