कल घोषित हुए जेईई मेंस परीक्षा में पॉयनियर कन्वेंट स्कूल फतेहाबाद के 12 विद्यार्थियों ने शानदार परसेंटाइल अर्जित करते हुए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। स्कूल के 5 बच्चों ने 95 परसेंटाइल से अधिक व 32 बच्चों ने 80 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए | केवल क्लास रूम की 2 साल की रेगुलर टीचिंग से इतना शानदार परीक्षा परिणाम न केवल बच्चों, अभिभावकों एवं स्कूल के लिए गर्व की बात है अपितु पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उल्लेखनीय है कि ये सभी बच्चे स्कूल के रेगुलर विद्यार्थी है और कोई भी बच्चा ड्रॉपर या नॉन अटेंडिंग नहीं है | इस परीक्षा में सहज अनेजा 99.58, देव वधवा 99.32, समर्थ मेहता 98.67, अर्श सचदेवा 98.15, गैरी सिंधु 96.24, प्रांजल ग्रोवर 94.30, छवि 93.48, सुशांत 92.54, समीर 90.41, मिलन 95.59 (मैथ्स), जोया 93.79 (फिजिक्स), ग़ज़ल 91.48 (केमिस्ट्री) परसेंटाइल प्राप्त कर परीक्षा में शानदार उपलब्धि हासिल की | ये बच्चे आई आई टी, एनआईटी व देश के शानदार इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये योग्य हो गए हैं। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल गीतिका महता वाइस प्रिंसिपल मैत्री निर्मोही, तनु भटिया एवं डायरेक्टर निशांत निर्मोही के कुशल नेतृत्व में रोहित जुनेजा, दिलप्रीत सिंह एवं नवीन व पूरे स्टाफ की अथक मेहनत एवं मार्गदर्शन में अर्जित इस शानदार एवं धमाकेदार सफलता पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही एंव चेयरपर्सन शीलू निर्मोही ने सभी बच्चों, उन के अभिभावकों में सारे स्टाफ को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि अब जे ई ई, नीट परीक्षा कि तैयारी के लिए बच्चों को अब कोटा, दिल्ली, सीकर जाने की आवश्यकता नहीं है । इसी के साथ बाकी बच्चों को भी इन से प्रेरणा लेकर उन का अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित किया।