स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी० ए० वी० स्कूल फतेहाबाद में स्वामी दयानंद जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है | इसी के अंतर्गत आयोजित मन्त्र पाठ प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को आज नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी | इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा सादगी ने प्रथम स्थान , सातवीं की छात्रा धृति ने द्वितीय स्थान तथा आठवीं के छात्र नमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 1100 , 750 तथा 500 रूपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया |गौरतलब है कि डी० ए० वी० स्कूल की आर्य समाज इकाई के तत्वाधान में वैदिक मंत्रोच्चारण का अभ्यास बच्चों को करवाया जाता है | बच्चे प्रतिदिन हवन यज्ञ करते हैं तथा मन्त्रों का अभ्यास भी करते हैं | स्कूल प्राचार्या श्री मती सुनीता मदान ने सभी विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि डीएवी अर्थात दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ वैदिक संस्कृति का अनुसरण करना भी सिखाया जाता है जिससे ये बच्चे चरित्रवान होकर देश विदेश में अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ रहे हैं तथा सफलता प्राप्त कर रहे हैं |