स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी॰ ए ॰वी॰ स्कूल फतेहाबाद के विद्यार्थियों ने गत दिवस घोषित जेईई मेन्स के परिणाम में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। स्कूल प्रिंसिपल श्री मती सुनीता मदान ने बताया कि जेईई मेंन्स की परीक्षा में आर्यन ने ने 99.71 परसेंटाइल प्राप्त करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पुलकित ने 96.97 परसेंटाइल प्राप्त किया है। योगांश ने 95 परसेंटाइल, अनुभव तनेजा ने 92 परसेंटाइल तथा भौमिक मेहता ने 88 परसेंटाइल प्राप्त करके प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है| श्री मती सुनीता मदान ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नौवीं से ही सुपर 40 एवं सुपर 20 की कक्षाएं लगाई जाती हैं जिससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्लेटफॉर्म मिलता है और बच्चे नौवीं से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने लग जाते हैं। इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय मैनेजमेंट ने बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी तथा शुभकामनाएं दी।