दि ऑलिव स्कूल में गणितीय जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष गणित प्रदर्शनी ‘मैथेमेटिकल गार्डन’ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने गणितीय संकल्पनाओं को रोचक और व्यावहारिक रूप से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने ज्यामिति, अंकगणित, त्रिकोणमिति और गणितीय पहेलियों से जुड़े विभिन्न मॉडल और चार्ट प्रदर्शित किए। रोचक गतिविधियों और इंटरैक्टिव खेलों ने गणित को आसान और मनोरंजक बना दिया । अभिभावकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की। गणित विषय के अध्यापक बबीता मेहता, सिमरनदीप कौर,कपिंद्र बूरा व हर्ष यादव ने बच्चों के इस प्रयास में उनका सहयोग दिया व बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों की गणित के प्रति रुचि विकसित करना और उनके तार्किक सोचने की क्षमता को प्रोत्साहित करना था। उपस्थित सभी अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की और इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्या सीमा मक्कड़ ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि गणित केवल एक विषय नहीं, बल्कि तर्क और समस्या समाधान का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया।