फतेहाबाद: जगजीवनपुरा में आज सुबह नगर परिषद की पशु बचाओ टीम ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। टीम के सदस्य अजय, संदीप और सुखबीर ने सतपाल सैनी (सीएसआई) और महेश कुमार (सैनिटरी इंस्पेक्टर) के सुपरविजन में कई आवारा कुत्तों को रेस्क्यू किया। इन कुत्तों की नसबंदी के बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा। वार्ड नंबर 12 के पार्षद मोहन लाल नारंग ने मोहल्ला वासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें और पशु कल्याण कार्यों को समर्थन दें। वहीं, दूसरी ओर वार्ड में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जगजीवनपुरा की एमआर वाली गली में बंदरों ने कई लोगों को निशाना बनाया। स्थानीय निवासी जगजीश मेहता को बंदरों ने काट खाया, जबकि सुभाष खुराना के घर में घुसकर बंदर फ्रिज से फल निकाल कर खाने लगे। इतना ही नहीं, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के घर में भी बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। पार्षद मोहन लाल नारंग ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और आमजन को राहत प्रदान की जाए। स्थानीय लोग भय के माहौल में जी रहे हैं और जल्द समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।