स्थानीय पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया , जो समाज में महिलाओं के योगदान एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के बारे में था | सभा का आयोजन दसवीं कक्षा के छात्र, छात्राओं के द्वारा किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल श्रीमती गीतिका मेहता के प्रेरक भाषण से हुई | जिसमें उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लैंगिक समानता और महिलाओं के सम्मान को समाज में बढ़ावा देने पर जोर दिया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने विभिन्न भाषणों और कविताओं के माध्यम से यह याद दिलाया कि महिलाएं मानवता की नींव है, अपनी ताकत, ज्ञान और देखभाल के साथ वह दुनिया को आकार देती है | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक था | जिसमें छात्राओं ने महिला के प्रेरणादायी व्यक्तित्व को मॉडलिंग के द्वारा प्रस्तुत किया | जिसमें उन्होंने विभिन्न रोल जैसे – जीजाबाई, डॉक्टर, मैरी कॉम, भारत माता, राधा, क्रिकेटर, होम मेकर, मां, वकील, मीरा, झांसी की रानी, लोक नृत्यांगना, मिस वर्ल्ड, एयर होस्टेस, आर्मी ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर व कई अन्य रोल अदा किये | कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर श्री निशांत निर्मोही ने कहा कि यह उत्सव केवल एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं है बल्कि महिलाएं हर दिन सम्मान, मान्यता और प्रशंसा की हकदार हैं | यह कार्यक्रम हमारे जीवन में महिलाओं को स्वीकार करने के पक्ष को मजबूत करता है |