फतेहाबाद। सावन महीने के बरसाती मौसम में सभी नागरिक सीवरेज व जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में अपना सहयोग दें। यह बात वार्ड नंबर 04 की पार्षद एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरण नारंग ने जारी एडवाईजरी में कही। किरण नारंग ने कहा कि बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए नागरिक सडक़ों, गलियों व खुले में प्लास्टिक के पॉलिथीन ना फेंके। क्योंकि ये पॉलिटिन बरसाती पानी के साथ बहकर सीवरेज व पानी निकासी सिस्टम में जाकर फंस जाते हैं और जल भराव हो जाता है। किरण नारंग ने कहा कि बरसात के दिनों में अपने घर के आस पास पानी जमा ना होने दें। वाहन चालक धीमी गति से गाड़ी चलाएं। इसके अलावा बरसात के दिनों में बिजली के खम्बों से बचकर चलें। अक्सर बरसाती दिनों में बिजली के खम्बों में करंट आ जाता है।