फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर रेशम शर्मा ने भाग लिया वहीं मुख्य वक्ता लीगल प्रोटेक्शन ऑफिसर रेखा अग्रवाल रखी। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज डॉ. ज्योति चौधरी द्वारा किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक रानी व डॉ. गुंजन बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि रेशम शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। आज के समाज में महिला-पुरुष समानता और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वुमन एम्पावरमेंट यानि महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकार, अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को सुधारता है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी अहम भूमिका निभाता है। यह महिलाओं को निर्णय लेने की क्षमता, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वतंत्रता, शिक्षा, नौकरी के अवसर और समाज में सम्मानजनक स्थान प्रदान करता है। लीगल प्रोटेक्शन ऑफिसर रेखा अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को कुछ लीगल पॉइंट से अवगत कराया गया जो नारी के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।