फतेहाबाद। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से स्थानीय पंचायत भवन में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को ऋण और धान आपूर्ति श्रृंखला के अंतर्गत बैंक स्वीकृति की प्रक्रिया तथा उससे संबंधित लाभों के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर बैंक द्वारा 20 किसानों कि कुल 20 करोड़ रुपये की प्री-अप्रूवल प्रदान की गई, जिससे वे आने वाले खरीफ सीजन में अधिक सुगमता से फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े कार्यों को अंजाम दे सकें।
कार्यक्रम में सर्कल हेड राजीव कुमार, एजीएम हरियाणा इकबाल कौर, कृषि विकास अधिकारी (फर्म यंत्र) नीरज नागर, दीपक, एलडीएम कमल चंद गोयल सहित अन्य बैंक अधिकारियों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम से जिले के किसानों को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की बेहतर समझ प्राप्त हुई, जिससे वे अपने कृषि कार्यों को और अधिक उन्नत बना सकेंगे। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिला में पराली प्रबंधन के लिए जिले में सप्लाई चैन स्थापना हेतु अंतिम तिथि 15 जुलाई तक विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर आवेदन करके दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय, फतेहाबाद में जमा करवाए।
मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम में किसानों को 20 करोड़ रुपये की प्री-अप्रूवल प्रदान

Leave a Comment