फतेहाबाद। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें। नशा को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। यह बात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव ठाकुर भवानी सिंह ने गांव चूली बागडिय़ान में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने खिलाडिय़ों से मिलकर उनसे परिचय किया और उनसे खेल को खेल भावना से खेलने और आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की। युवा क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने मुख्यअतिथि का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसपास के गांवों के अलावा राजस्थान, पंजाब से 80 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। ठाकुर भवानी सिंह ने कागदाना व तलवंडी राणा के बीच पहले मुकाबले का शुभारंभ किया।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ठाकुर भवानी सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों के माध्यम से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वहीं हमारा शरीर भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं, हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति दिलाई जा सकती है। भाजपा नेता ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। समाज में नशा की प्रवृति देश की उन्नति व तरक्की में बाधक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें। ठाकुर भवानी सिंह ने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारा देश और प्रदेश तरक्की कर रहा है। आज भारत पूरे विश्व में चौथी अर्थव्यवस्था है। पूरे विश्व में भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। दूसरी तरफ विदेशी ताकतें षडयंत्र के तहत नौजवान पीढ़ी को कमजोर करने की साजिशें रच रही हैं। ज्यादातर नशा तस्कर विदेशी होते हैँ। नशे के खिलाफ मिलकर सामूहिक लड़ाई लडऩी होगी। इस अवसर पर कुलदीप बैनीवाल, कृष्ण सिहाग, मनदीप सिहाग, मुकेश ठाकुर, प्रदीप बैनीवाल, संदीप सिहाग, अक्षय बैनीवाल, अनिल बैनीवाल, विरेन्द्र बैनीवाल, पवन बैनीवाल, कपिल शर्मा, सुमित बैनीवाल, अजय जाखड़, अमित बैनीवाल, अनमोल बैनीवाल, पवन बैनीवाल के अलावा अमन राघव, गुरदीप, शान्ति, प्रीतम हिसार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक : ठाकुर भवानी सिंह
भाजपा नेता ने गांव चूली बागडिय़ान में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 80 टीमें ले रही हैं भाग

Leave a comment