फतेहाबाद। राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिल्लांखेड़ा में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सदस्यों सहित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। डॉक्टर सुदामा शास्त्री वैदिक प्रवक्ता ने वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा यज्ञ में आहूतियां डलवाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य सी कामना की। इस अवसर पर स्कूल के हेड मास्टर बारुराम सिंगला, रमेश कुमार, विनोद कुमार, विभा, शकुंतला, मंजू, संजीव, गोबिंदराय, रोहतास कुमार समेत सभी स्टाफ उपस्थित थे। गांव के प्रमुख लोगों में प्रमुख समाजसेवी आनंद, सतवीर, जसवंत सिंह,अमर सिंह, मूर्ति, रानी,सोनू, सुनीता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हेड मास्टर बारुराम सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य होते हैं। छात्रों का जीवन जितना उज्जवल होगा हमारा राष्ट्र भी उतना ही सशक्त और विकासशील बनेगा। सिंगला ने ग्रामवासियों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश हेतु भी प्रेरित किया। सुदामा शास्त्री ने कहा कि शिक्षा जीवन का गहना है। हमारे जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है जिसके द्वारा सफलता की बहुमंजिली इमारतें खड़ी की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में स्कूल परिसर से एक रैली निकाली गई जिसमें सरकारी स्कूल की विशेषताएं और 100% नामांकन के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य, प्राइमरी और मिडिल के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान परीक्षा परिणाम में कक्षा में प्रथम आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।