फतेहाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन फतेहाबाद की मासिक बैठक 4 फरवरी मंगलवार को प्रात: 10 बजे पुराना बस स्टैण्ड, जाट धर्मशाला के पास स्थित रेस्ट हाऊस में होगी। यह जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज करेंगे। बैठक में संघ की खंड फतेहाबाद कार्यकारिणी का भी चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी और इन मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा। कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली, 60, 70, 75 वर्ष की आयु पर 5, 10 व 15 प्रतिशत की बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी करने, कोरोना काल के दौरान 18 महीने के बकाया डीए का भुगतान करने, पेंशनर्ज के लिए रियायती दर पर रेलवे में यात्रा सुविधा पुन: लागू करने, फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देने, कम्युटेशन की रिकवरी पहले की तरह 12 साल करने की मांग को उठाया जाएगा। इसके अलावा 24 जनवरी को पांच जिलों को हुई मीटिंग व 25 जनवरी को रोहतक में हुई मीटिंग बारे भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के रिटायर कर्मचारियों से बैठक में भाग लेेने की अपील करते हुए कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर कई बार सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन कर चुका है लेकिन सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों के प्रति रवैये से कर्मचारियों में काफी नाराजगी है।