रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल खारा-खेड़ी में एडवोकेट श्री अनिल कुमार लाठर , सदस्य, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एचएससीपीसीआर) ने जिला प्रशासन फतेहाबाद के अधिकारियों की एक टीम के साथ दौरा किया। स्कूल संचालिका डॉ० ज्योत्स्ना, ब्रिगेडियर बिनोद कुमार (रिटायर्ड), सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डॉ० डीवी नेहरा(रिटायर्ड) एवं स्कूल प्रशासक श्री विक्रमादित्य ने सभी अतिथियों का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया । टीम ने पाॅक्सो अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित स्कूल के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया और स्कूल द्वारा अनुपालन की स्थिति पर बेहद खुश हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को भी संबोधित किया और उनसे बातचीत की। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रवाद के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने टिप्पणी की कि इस स्कूल में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंजूरशुदा सैनिक स्कूल ने अपने पिछले तीन साल के अस्तित्व में विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर दिया है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि स्कूल ने अपने अस्तित्व के बाद पिछले कुछ वर्षों के दौरान सभी क्षेत्रों में बहुत उपलब्धियां हासिल की है। स्कूल के आंगतुक रजिस्टर में एडवोकेट अनिल कुमार लाठर ने लिखा कि ” “दीपक प्रज्जवलित है, दीपक की लौ लगातार ऊंचाईयों को छू रही है और शौर्य का अहसास करा रही है। हम प्रफ़ुल्लित् हैं कि ऐसा विद्यालय फतेहाबाद को गौरान्वित कर रहा है।” इस अवसर पर जिला बाल सुरक्षा अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, एडवोकेट ब्रजेश कुमार, श्री सुभाष टुटेजा और श्री तरूण गेरा भी उपस्थित रहे।