फतेहाबाद, 16 जुलाई। उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा एवं परीक्षा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है कि प्रदेश के सभी जिलों से परीक्षा केन्द्रों तक अभ्यर्थियों को निशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाए।
उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद जिला में भी स्तर पर भी इस व्यवस्था को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला बस अड्डों से परीक्षा केन्द्रों तक एवं वापसी के लिए विशेष बस सेवा संचालित की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को सहायक के रूप में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों के निकटतम स्थलों तक पहुंचाने के लिए निशुल्क शटल बस सेवा भी चलाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे विभाग की वेबसाइट https://hartrans.gov.in/
सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए परिवहन विभाग की विशेष निशुल्क बस सेवा उपलब्ध : उपायुक्त मनदीप कौर

Leave a Comment