स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी स्कूल के प्राइमरी विंग में स्वामी दयानन्द जी के पावन अवसर पर वार्षिक महोत्सव मनाया गया | स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पावन जयंती के अवसर पर स्कूल के संगीत शिक्षक डॉक्टर अश्विनी शर्मा ने एक शानदार भजन प्रस्तुत किया व स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। अभिव्यक्ति-2025 थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी भावनाओं के माध्यम से अपने बचपन को व्यक्त किया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए काफी सुंदर प्रस्तुतियाँ दी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित गर्ग, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश तथा श्री बृजभूषण बंसल रहे व अध्यक्षता श्रीअजय अलावादी ने की। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति गर्ग, CJM श्रीमती गायत्री यादव, डॉक्टर जय भगवान, डॉक्टर रमनीता बतरा, डाक्टर अंशुल सहगल व PGI रोहतक से डॉक्टर शैली अरोड़ा व विभिन्न डीएवी स्कूलों से आए हुए प्रिंसिपल श्री राजीव उतरेजा, श्रीमती मोनिका खन्ना श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमान दिनेश शर्मा व श्रीमान अरुण शर्मा के साथ ही स्थानीय प्रबंधक समिति के सदस्य श्री सुभाष गर्ग , श्री वेद नारंग उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्या व क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती सुनीता मदान ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट करके स्वागत किया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने बचपन की अभिव्यक्ति करते हुए नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया | कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय के बच्चों ने बचपन को स्वाभाविक रूप से अभिव्यक्त करते हुए विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए | कक्षा तीसरी से 5वीं तक के बच्चों ने नवरस जैसे वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, श्रृंगार रस, भयानक रस, वात्सल्य रस तथा शांत रस आदि विधाओं पर आधारित अपनी प्रस्तुतियाँ दी । रस का मतलब होता है आनंद और इसी आनंद की अनुभूति कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शक कर रहे थे। इसके बाद सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर स्कूल की पूर्व छात्रा तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जागृति पाहवा को तथा स्कूल की ही 12वीं की छात्रा राजबाला जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशिया तथा जूनियर विश्व कुश्ती में रजत और कांस्य पदक प्राप्त किये हैं, सम्मानित किया गया। जागृति ने कहा कि स्कूली शिक्षा किसी भी पेशे का आधार होती है। यदि बच्चे की स्कूली शिक्षा की नींव मजबूत है तो छात्र किसी भी क्षेत्र में सफल होंगे क्योंकि यह आधार उनके व्यक्तित्व को विकसित करने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें डीएवी में अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान युवा महोत्सव, मंच संचालन जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के कई अवसर मिले, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वह यूट्यूबर के रूप में अपरंपरागत और उभरते करियर में सफल हैं। मुख्य अतिथि श्री अमित गर्ग ने बच्चों की प्रस्तुतियों की तारीफ करते हुए कहा कि इतने छोटे-छोटे बच्चो की व उनके अध्यापकों की मेहनत से ही इस तरह का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत बहुत आवश्यक है, कोई भी व्यक्ति कितना ही बुद्धि मान क्यूँ ना हो वह बिना मेहनत के कामयाबी हासिल नहीं कर सकता।
स्कूल मैनेजर श्री अजय एलावादी ने कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास में अध्यापक के साथ-साथ माता-पिता का भी विशेष योगदान होता है | उन्होने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने व उन्हे दूसरों की तुलना करने से बचे। स्कूल प्रिंसिपल श्री मती सुनीता मदान ने कहा कि डी० ए० वी० स्कूल के 100 प्रतिशत बच्चे स्टेज पर प्रस्तुति देते हैं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं | इस से बच्चों में स्टेज का डर ख़त्म होता है तथा विभिन्न गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है | इस अवसर पर अभिभावकगण , डी० ए० वी० स्कूल का स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे| कुशल मंच सञ्चालन श्री मति ममता सेठी तथा श्रीमती मीनू नारंग की देख रेख में कक्षा छटी व सातवीं के बच्चों ने किया | प्रिंसिपल सुनीता मदान ने सभी आये हुए अतिथियों का स्कूल प्रांगन में आयोजित कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया