ब्लॉक स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओ में पी० एल० जिंदल के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तर पर रतिया में गीता जयंती संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पी० एल० जिंदल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया व सबसे ज्यादा स्थान हासिल किए। जिसमें तारुषी अग्रवाल ने निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तमन्ना व सिमरन ने संवाद में तृतीय स्थान प्राप्त किया व ज्योति व मनदीप ने संवाद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिया ने श्लोकाच्चारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोंतरी प्रतियोगिता में गुंजन, जसप्रीत व आलोक ने द्वितीय व तरणप्रीत, जैसमीन व अभिजोत ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी बच्चों को माननीय वी० ई० ओ० मैडम अनीता बाई जी द्वारा सम्मानित किया गया व सरकार द्वारा इन बच्चों के खातों में प्रथम रहने वाले को ₹1100 द्वितीय ₹750, तृतीय ₹500 की पुरस्कार राशी प्रदान की गई। अब यह विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयनित किए गए हैं। स्कूल पहुँचने पर इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। स्कूल निदेशक तरसेम जिंदल व मोहन जैन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे जिला स्तर पर भी इस तरह से प्रदर्शन करें। स्कूल की प्रिंसीपल मोना तनेजा ने इन बच्चों को बधाई दी व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है व बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं