फतेहाबाद। जगजीवनपुरा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में बाबा दीप सिंह के जन्मदिन को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिरसा के शिव शक्ति ब्लड बैंक और थैलीसीमिया सोसायटी के आग्रह पर आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जोकि थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित लोगों को दिया जाएगा। शिविर का शुभारंभ एसडीएम राजेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर उनके साथ रेडक्रास के सचिव रामलाल, सुरेंद्र चुघ और सुनील भाटिया विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्द्धन किया तथा कहा कि रक्तदान करने से हम किसी के जीवन को बचाने का काम करते हैं क्योंकि हमारे द्वारा दिया गया रक्त समय पर किसी दुघर्टना में गंभीर घायल या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को मिलता है तो उससे उसका जीवन बच जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर मंच संचालन गुरुद्वारा सिंह सभा के सचिव महेंद्र सिंह वधवा ने किया। समापन अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा एसडीएम राजेश कुमार व अन्य अतिथियों के साथ शिविर में सेवाऐं देने वालो को स्मृति चिन्ह और सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। शिव शक्ति ब्लड बैंक सोसायटी द्वारा भी गुरुद्वरा सिंह सभा के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य बनने वालों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के कार्यकारी प्रधान अजीत सिंह सचदेवा, सचिव महेंद्र सिंह वधवा, हरबंस लाल सेठी, तरणप्रीत सिंह सिंह अनेक युवा उपस्थित थे।