स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी स्कूल के बच्चों ने गत दिवस पीएम श्री कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी स्कूल के 14 बच्चों ने पुरस्कार जीते हैं | गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नौंवी कक्षा की सरांशी इन्सां ने प्रथम, जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा की पालकिन ने प्रथम, जूनियर वर्ग में गीता प्रश्नोत्तरी में सिमोन, दैविक और इशांत लांबा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके 1100 रुपए का पुरस्कार जीता है। गीता संवाद प्रतियोगिता में परम वीर और कुशाग्र ने द्वितीय , भाषण प्रतियोगिता में अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके 750 रुपए का पुरस्कार जीता है। निबंध लेखन में सानवी ने तृतीय तथा पेंटिंग में गर्विता ने तृतीय स्थान प्राप्त करके 500 रुपये का पुरस्कार जीता है। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग निबंध लेखन में अर्णव रहेजा ने, संवाद में अर्शिता और जेनिफर ने तथा भाषण में रेनम ने सांत्वना पुरस्कार पाया है। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। स्कूल प्राचार्या श्री मती सुनीता मदान ने सभी विजयी बच्चों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।