फतेहाबाद। बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की परंपरा के अनुसार, उन्हें मोमेंटो प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। विदाई समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को यादगार बना दिया। स्कूल के निदेशक श्री राजन मेहतानी और समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती रोज़ी मेहतानी ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।